सभी यशोदा नगर निवसियों और सभी भारतवासियों से अपील है कि कृपया घर पर ही रहें और सुरछित रहें | कोरोना वायरस ना कि सिर्फ हमारी बल्कि पुरे भारत और दुनिया के लिए एक गभीर समस्या है और इसका उपचार है सिर्फ एक.सोशल डिस्टेंसिंग |
पूरी दुनिया इस गंभीर ला इलाज बीमारी से जूझ रही है | ऐसे में हमारे माननीय श्री प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी, सम्पूर्ण मेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मचारियों कि एक अहम् भूमिका है | आज दुनिया के सुपर पावर देश जैसे कि अमेरिका, इटली, स्पेन में कोरोना संक्रमित लोगी कि संख्या ३ लाख से भी ज्यादा है. जबकि हजारों लोग इस कोरोना वायरस कि दर्दनाक् मृत्यु को प्राप्त हुए | भारत में ही लगभग ३ हजार से भी ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं | मुंबई,नॉएडा जैसे शहर आज बुरी तरह से कोरोना वायरस कि चपेट में आ चुके हैं|
५ अप्रैल २०२० को सभी लोगो ने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अपील को सहश्र स्वीकार किया | सभी ने अपने घरों में दिए जलाकर एक दृढ संकल्प लिया और कोरोना जैसे वायरस से लड़ने की लिए एक महान ऊर्जा का भी संचार किया | साथ कि साथ ये भी सुनिश्चित किया कि हम दुनिया भर में किये गए लॉक डाउन का पालन करेंगे | हम घर पर रहेंगे और परिवार को खुश और स्वस्थ रखेंगे | कृपया इन खाश बातों का जरूर ध्यान रखें |
दोस्तों आज हम पर ही अपने और अपने परिवार और और अपने देश कि सुरछा का दायित्व है | आइये हम संकल्प ले कि हम अपने देश को इस कोरोना वायरस से छुटकारा दिलाकर रहेंगे | हमआरा देश सुजलाम सुफलाम और सीतलाम था हैं और रहेगा.
जय हिन्द #स्टे होम #स्टे सेफ. ।
आपका अपना - अरविन्द गुप्ता (वेबसाइट डिज़ाइनर & डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट ) यशोदा नगर
फोन : 7379960757
पूरी दुनिया इस गंभीर ला इलाज बीमारी से जूझ रही है | ऐसे में हमारे माननीय श्री प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी, सम्पूर्ण मेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मचारियों कि एक अहम् भूमिका है | आज दुनिया के सुपर पावर देश जैसे कि अमेरिका, इटली, स्पेन में कोरोना संक्रमित लोगी कि संख्या ३ लाख से भी ज्यादा है. जबकि हजारों लोग इस कोरोना वायरस कि दर्दनाक् मृत्यु को प्राप्त हुए | भारत में ही लगभग ३ हजार से भी ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं | मुंबई,नॉएडा जैसे शहर आज बुरी तरह से कोरोना वायरस कि चपेट में आ चुके हैं|
५ अप्रैल २०२० को सभी लोगो ने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अपील को सहश्र स्वीकार किया | सभी ने अपने घरों में दिए जलाकर एक दृढ संकल्प लिया और कोरोना जैसे वायरस से लड़ने की लिए एक महान ऊर्जा का भी संचार किया | साथ कि साथ ये भी सुनिश्चित किया कि हम दुनिया भर में किये गए लॉक डाउन का पालन करेंगे | हम घर पर रहेंगे और परिवार को खुश और स्वस्थ रखेंगे | कृपया इन खाश बातों का जरूर ध्यान रखें |
- खास्ते व छीकते वक़्त मास्क अथवा रुमाल का प्रयोग जरूर करें |
- अपने हाथों को बार-बार अपने चेहरे पर ना ले जाएं |
- मास्क का प्रयोग जरूर करें |
- अपने हाथों को २० सेकण्ड्स तक दिन में २-३ बार अच्छे से साबुन से धोएं |
- सोशल डिस्टेंसिंग जरूर रखें | जरुरी समान कि खरीदी करते समय एक से डेढ़ मीटर कि दुरी बनाये रखें |
दोस्तों आज हम पर ही अपने और अपने परिवार और और अपने देश कि सुरछा का दायित्व है | आइये हम संकल्प ले कि हम अपने देश को इस कोरोना वायरस से छुटकारा दिलाकर रहेंगे | हमआरा देश सुजलाम सुफलाम और सीतलाम था हैं और रहेगा.
जय हिन्द #स्टे होम #स्टे सेफ. ।
आपका अपना - अरविन्द गुप्ता (वेबसाइट डिज़ाइनर & डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट ) यशोदा नगर
फोन : 7379960757
