BREAKING NEWS

Friday, 13 September 2019

भव्य बाला जी धाम यशोदा नगर बजरंग चौराहा



यशोदा नगर के बजरंग चौराहा स्थित बाला जी मंदिर सुप्रशिद्ध है | स्थानीय भक्तो के अनुसार, इस मंदिर से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं जाता | बाला जी सरकार अपने भक्तो की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं | मंदिर में स्थानीय लोंगो द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन कराया जाता है | कभी अखंड रामायण, तो कभी सुन्दर कांड जैसे भव्य कार्यक्रमों का आयोजन स्थानीय भक्तो के सहयोग से कराया जाता है |

भक्तो में भी बाला जी धाम के प्रति एक अटूट निष्ठा और भक्ति है | प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को दूर दूर से लोग आते है | शनि देव की पूजा करते हैं, शंकर भगवन को दूध, दही, गंगा जल से स्नान कराकर प्रशन्न करते हैं | मंदिर में दुर्गा मां, काली मां, राम दरबार और भैरो बाबा की भी मनोहारी मूर्तियां हैं |

अतः आप सभी यशोदा नगर निवासियों से अनुरोध है कि हर मंगलवार और शनिवार को बाला जी धाम क़े अध्भुत दरशन का लाभ उठाये | बाला जी आपके सभी कार्य सिद्ध करें |

जय बाला जी सरकार !  

संपादक: 
अरविन्द गुप्ता (वेबसाइट डिज़ाइनर )
यशोदा नगर (शिव बैंक्वेट हॉल वाली गली)

फोन नंबर : 7379960757


    

Share this:

 
Copyright © 2014 Yashoda Nagar Events. Designed by OddThemes