हर वर्ष की इस तरह इस वर्ष भी सभी भक्त यशोदा नगर में भव्य दुर्गा पूजन के आयोजन में शामिल होंगे | अभी से ही दुर्गा जी के पंडाल सजने लगे हैं | वैसे तो दुर्गा जी के पंडाल कानपूर में हर जगह देखने को मिलेंगे, किन्तु जो आनंद यशोदा नगर के दुर्गा पंडाल में आता है वैसा और कही नहीं मिलेगा |
यशोदा नगर के सभी व्यापारी, नागरिक सभी बढ़ चढ़कर दुर्गा जी के स्वागत की तयारियों में लगे हैं | हमारी ओर से यशोदा नगर के सब नागरिको को नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाय | हम मां दुर्गा जी से आपके अपार मंगलमय जीवन की कामना करते हैं |
सौजन्य से:
अरविन्द गुप्ता (वेबसाइट डिज़ाइनर )
यशोदा नगर (शिव बैंक्वेट हॉल वाली गली)
फोन नंबर : 7379960757
