BREAKING NEWS

Saturday, 14 September 2019

डीएमएस वेब टेक: यशोदा नगर में वेबसाइट डिजाइनिंग एवं डिजिटल मार्केटिंग की एक मात्र संस्था


डीएमएस वेब टेक के सीईओ अरविन्द गुप्ता के अनुसार वेबसाइट आज के डिजिटल युग की जरूरत है । आज एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग कि मदद से कोई भी बिज़नेस मनचाहा मुकाम हासिल कर सकता है ।
आज हर कोई इंटरनेट से जुड़ा है । रोज कि जरुरती चीजों से लेकर फ़ूड, ग्रोसरी, गिफ्ट आइटम्स, फैशन और यहा तक कि एजुकेशन भी इंटरनेट में उपलब्ध है । ऐसे में जरुरत है बस अपने आपको जागरूक करने की | बस डिजिटल मार्केटिंग में थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करके जब आप ज्यादा से ज्यादा कस्टमर पा सकते हैं, तो क्या जरुरत है होर्डिंग्स और दूसरी एडवरटाइजिंग में पैसे खर्च करने की |

सबसे बड़ी बात आप अपने बिज़नेस को सोशल मीडिया पर भी पॉपुलर कर सकते हैं | गूगल भी आपके बिज़नेस को जानेगा और आपको बिज़नेस प्रमोट करने का अवसर देगा । दोस्तों, ये डिजिटल इंडिया है, और हम सभी को भी बढ़ते वक़्त के अनुसार बदलना है और बिज़नेस में एक नया  मुकाम पाना है ।

तो इंतजार किस बात का? बस फोन उठाइये और कॉल करिये यशोदा नगर छेत्र के सुप्रशिद्ध वेबसाइट डिज़ाइनर और डिजिटल मार्केटर अरविन्द गुप्ता. को |

फ़ोन नंबर / व्हाट्सप्प : 7379960757
वेबसाइट: http://www.dmswebtech.co.in/

Share this:

 
Copyright © 2014 Yashoda Nagar Events. Designed by OddThemes